खिलाड़ियों की गुहार पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बढ़ाए मदद के हाथ

सरगुजा : हमेशा ही खिलाड़ियों और छात्रों को खेल की ओर प्रोत्साहित करने वाले सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने विश्वविद्यालय के दर-दर भटकने को मजबूर वूडबाल खिलाड़ियों की टीम के लिए अपने मदद के हाथ बढ़ा दिए हैं आज देर शाम संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के वूडबॉल टीम के 32 खिलाड़ी सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे

वहां उन्होंने बताया कि वे सब संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय वूडबॉल टीम के खिलाड़ी है और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट जयपुर में होने वाला है जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा ट्रायल लेने के बाद उन सभी खिलाड़ियों का चयन किया गया है और अब उन्हें 26 तारीख को जयपुर के लिए निकलना है

लेकिन कुलपति के पद को लेकर वहां अभी विवाद चल रहा है और कुलसचिव अभी हॉस्पिटल में एडमिट है जिस वजह से खिलाड़ियों के आने जाने और वहां रहने खाने का जो व्यय लगेगा उस आदेश पर कुलसचिव का साइन नही मिल पा रहा है जिस वजह से उनके साल भर की मेहनत बर्बाद हो जाएगा

सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 32 खिलाड़ियों के लिए फंड की व्यवस्था कर उन्हें जयपुर भेजने का आश्वासन देते हुए उनसे खिलाड़ियों के आने-जाने रहने खाने में होने वाले वह का ईस्टीमेट मांगा है और जल्द ही जिला प्रशासन की तरफ से खिलाड़ियों को जयपुर भेजे जाने का आस्वाशन दिया है साथ ही कलेक्टर ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने और आगे चलकर सरगुजा का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18