शॉल- श्रीफल व प्रसस्ति भेंटकर किया सभी का सम्मान
नवापारा राजिम :- स्थानीय भामाशाह साहू सदभाव समिति द्वारा समिति के स्थापना वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को स्थानीय गायत्री माता मंदिर प्रांगण में वयो वृद्ध जनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे अनेको वयोवृद्ध का सम्मान प्रसस्ति पत्र, शॉल व श्रीफल भेंटकर उनका सम्म्मान किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्त्ता मेहतरु राम साहू कर रहे थे. वही विशेष अतिथि के रूप में साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक जगत राम साहू, कोमल साहू थे. कार्यक्रम की शुरुवात माता गायत्री, माता कर्मा, राजिम भक्तिन व दानवीर भामाशाह के छायाचित्र पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण से हुआ.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समिति के अध्यक्ष मोहन लाल मानिकपन व सरंक्षक श्रीराम सोन ने कहाकि हमारी समिति का मुख्य उदेश्य सेवा और समर्पण है. हम सभी साथी मिलकर इस सफलतम एक वर्ष पर अनेको जनकल्याणकारी कार्य किये है. जिनमे कोरोना काल में मास्क वितरण, मेला के समय बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ को स्वल्पाहार, पानी की व्यवस्था, मृत्यु पश्चात दशगात्र कार्यक्रम में सहयोग, ठण्ड में कम्बल का वितरण , गरीब बच्चों की शिक्षा और प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आदि शामिल है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्मानंद साहू ने समिति के सेवाभावी कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहाकि भामाशाह साहू सदभाव समिति अपने उद्देश्यों को लेकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रही है. समिति के कार्यों को देख आज हर युवा इस समिति से जुड़कर कार्य करना चाहता है. समिति ने अल्प समय में बहुत नाम अर्जित किया है.
दौरान उन्होंने साहू समाज को लेकर विस्तृत चर्चा की और उपस्थित जनों के बीच उनके द्वारा समाज के प्रतिनिधि के रूप में समाजिक एकता, नशा उन्मूलन, युवा उत्थान, नारी उत्थान, गरीबो की मदद व सेवा आदि बातो को विस्तार से रखा. कार्यक्रम को समाज के वरिष्ठ नागरिक मेहतरु राम साहू, समिति के सरंक्षक श्रीराम सोन, मकसूदन राम साहू, नारायण साहू सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया. इस दौरान समिति से पांच नये सदस्य भी जुड़े जिनका भी सम्मान समिति द्वारा किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गई. वही समिति द्वारा इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ दानवीर भामाशाह सम्मान परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू को प्रदान किया गया.
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का भी शॉल, श्रीफल व प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्री भामाशाह साहू सदभाव समिति के सरंक्षक घनश्याम साहू, मकसूदन राम साहू, श्रीराम सोन, अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन साहू, उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू, मानिकराम साहू, सचिव रमेश सोनसायटी, सहसचिव डेरहु राम साहू, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू, संघठन मंत्री सम्पत लाल साहू, मिडिया प्रभारी पुणेन्द्र साहू, सलाहकार बहुर राम साहू, कार्यकारिणी सदस्य लालाराम साहू, सियाराम साहू, दिनेश कुमार साहू, रविशंकर साहू, शत्रुहन लाल साहू, रामनारायण साहू, नारायण साहू, डॉ. झुम्मन लाल साहू, डॉ. लीलाराम साहू, हेमलाल साहू, सुरेन्द्र साहू आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यकरम मे पत्रकार बिसेसर हिरवानी न ई दुनिया का सम्मान किया गया।संचालन डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी ने किया एवं आभार मानिक राम साहू ने किया।