8 राज्यों की जीएसटी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्ज़ की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए मंत्री टी एस सिंहदेव

वस्तु एवं सेवा कर में सुधारों के सुझाव समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

रायपुर : आज प्रदेश के जीएसटी मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने वर्चुअल माध्यम से 8 राज्यों के जीएसटी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्ज़ के साथ पहली वर्चुअल बैठक में सहभागिता की। इस बैठक में सभी 8 राज्यों के जीएसटी मंत्रियों ने वर्तमान जीएसटी कानून को बेहतर और सरल बनाने के लिए संसोधन एवं सुझावों पर चर्चा की। इस बैठक में जीएसटी सुधार के लिए सभी ग्रुप ऑफ मेंबर्स ने विस्तृत चर्चा करते हुए अपने-अपने राज्यों के अनुभवों के अनुरूप अपने विचार साझा किए।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की ओर से जीएसटी मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने राज्य के व्यसायिक समूहों एवं संस्थाओं से अपील की है कि वे विचार-विमर्श हेतु इस सम्बंध में अपने सुझाव विभाग को आगामी दस दिन में भेज दें, जिससे कि राज्य का अभिमत मंत्रिमंडल समूह को भेजा जा सके।