रायपुर, गुरुवार 09/07/2022। आजादी के 75 वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने राष्ट्रीय आह्वान किया है। जन-भागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव को जन-उत्सव के रूप में मनाने हेतु 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, सभी उत्सुक प्रतिभागी उक्त उद्देश्य को सार्थक बनाने हेतु सादर अपनी सहभागिता देते हुए उत्साहवर्धक उपस्थिति दी ।इसी तारतम्य में “जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी)” द्वारा 4 जुलाई से 10 जुलाई 2022 तक प्रतिष्ठित सप्ताह के लिए थीम ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ स्टील की खपत बढ़ाने पर आधारित की गई है।
इसी कार्यक्रम के साथ जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) रायपुर ने 9 जुलाई 2022 को सुबह 11 बजे आयोजित एक नए ऑक्सी जोन की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया, यह स्थल शक्ति विहार फेज-02 से लगा हुआ है। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण में शामिल होने के लिए जे.एस.पी. के विभिन्न विभागों से 100 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। वहां मौजूद सभी कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ पौधरोपण किया और उसके बाद फोटो सेशन भी हुआ।
इसी श्रृंखला की अन्तिम कडी के अन्तर्गत “जिन्दल स्टील एंड पॉवर (जे.एस.पी.)” द्वारा आगामी रविवार, दिनांक 10/07/2022 को प्रात: 7:00 बजे मरीन ड्राईव, तेलीबांधा से वॉकेथॉन आयोजित की गई है। पंजीयन सुबह 6:30 से प्रारंभ होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल। प्रतिस्पर्धात्मक अवसर को सार्थक बनाने का अनुरोध कम्पनी ने किया है।