जिन्दल स्टील स्पंज आयरन उत्पादकों को देगा विशेष कोयला

मोजाम्बिक स्टीम कोल (ग्रेड वीटी-1) डीआरआई और पावर प्लांट के लिए उपयुक्त

रायपुर, 10 जुलाई 2022 (रविवार) – देशभर में गैर-बिजली क्षेत्र के औद्योगिक उपभोक्ताओं की कोयले संबंधी समस्याओं को देखते हुए जाने-माने उद्योगपति श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) ने स्पंज आयरन उत्पादकों के लिए विशेष कोयले की पेशकश की है, जो पर्यावरण संरक्षण में मददगार होगा ही, संसाधनों की भी बचत करेगा और किल्न की उत्पादकता व उम्र भी बढ़ाएगा।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में आयोजित स्पंज आयरन उद्योगपतियों की बैठक में जेएसपी के सीईओ (स्टील) श्री डीके सरावगी ने कहा कि संस्थापक चेयरमैन श्री ओपी जिन्दल जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल जी भी उद्योगों के मित्र और अग्रणी सहयोगी बने हुए हैं और यही वजह है कि उनकी कंपनी जिन्दल स्टील गैर-बिजली क्षेत्र में उत्पन्न कोयला की कमी को देखते हुए कोयले की विशेष वैरायटी मोजाम्बिक स्टीम कोल (ग्रेड वीटी-1) लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि नॉन कोकिंग थर्मल कोल श्रेणी का मोजाम्बिक स्टीम कोल (ग्रेड वीटी-1) स्पंज आयरन उत्पादन में किल्न के लिए न सिर्फ उपयुक्त है बल्कि दोहरी भूमिका भी निभाता है। उत्पादन प्रक्रिया में यह ताप ऊर्जा प्रदान करने का काम करता ही है, उत्पाद में मिलावट कम करने (रिड्यूसिंग एजेंट) में भी मददगार है। इस कोयले में फिक्स्ड कार्बन की मात्रा 57 प्रतिशत है जिससे इसकी उत्पादकता अधिक है और यह 5 फीसदी तक ऊर्जा की बचत भी करता है। इसमें राख (ऐश) की मात्रा 24.2 प्रतिशत है और यह थर्मल प्लांट के लिए भी उपयुक्त है।

मोजाम्बिक स्टीम कोल (ग्रेड वीटी-1) से किल्न की उत्पादकता 6 प्रतिशत तक बढ़ जाती है और किल्न की उम्र भी बढ़ती है। इसके अलावा इसमें 6 प्रतिशत कम कोयला लगता है और 8 प्रतिशत तक कम ठोस कचरा निकलता है। इस कोयले के उपयोग के बाद देखा गया कि कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 5 फीसदी से भी कम है।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन ने कहा कि डीआरआई तकनीक के विकास में जिन्दल स्टील एंड पावर का बड़ा योगदान है। कंपनी इनोवेशन में विश्वास करती है और स्टील सेक्टर में हो रहे नए प्रयोगों को अपनाने के साथ-साथ उद्योगों के बीच साझा कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। नेशनल ब्रांड मैनेजर रोहित लांबा ने कहा कि जेएसपी के उत्पादों की बाजार में अच्छी साख है और गुणवत्ता के मामले में हमारे ब्रांड का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग स्थान है।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्पंज आयरन उद्यमियों के अतिरिक्त मार्केटिंग विभाग के रामकिशोर समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18