रायपुर/12 जुलाई 2022। प्रदेश कांग्रेस की निर्वाचन प्रक्रिया को गति देने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारियों, ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों और प्रदेश कार्यकारिणी तथा जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश निर्वाचन अधिकारी उमर हुसैन दलवई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में राजीव भवन में संपन्न हुई।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत भाषण दिया तथा अध्यक्षीय प्रतिवेदन दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठन की मजबूती तथा निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्षता से करवाने का सुझाव दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उमर हुसैन दलवई ने सभी डीआरओ, बीआरओ को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दिया तथा सभी को क्षेत्रों में बैठक कर सामंजस्य बनाने का निर्देश दिया। पीआर के समन्वयक प्रकाश सोनवाने ने भी चुनाव से संबंधित अपना सुझाव दिया। बैठक के बाद पीआरओ उमर हुसैन दलवई ने जिलावार अलग-अलग डीआरओ, जिलाध्यक्षों संबंधित जिलों के बीआरओ की बैठक लिया।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18