बालोद : मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने देवरीबंगला में शहीद जवानों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर का लिया जायजा

बालोद 12 जुलाई 2022 :प्रदेश की महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीबंगला में शहीद जवानों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर का जायजा लिया। संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद इस अवसर पर मौजूद थे।

उन्होंने रक्तदान कर रहे युवाओं से बातचीत कर कहा कि रक्तदान का कार्य मानवीय कार्य है, यह कार्य किसी को जीवनदान देने जैसा है। उन्होंने रक्तदान कर चुके लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।

इससे पूर्व मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने शहीद रितेश वैष्णव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई 2009 में मानपुर के मदनवाड़ा क्षेत्र के कोरकोटटी में नक्सली मुठभेड़ में तात्कालिक पुलिस अधीक्षक व्ही. के. चौबे सहित 29 जवानों के साथ देवरीबंगला के शहीद रितेश वैष्णव की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज 12 जुलाई 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरीबंगला में किया गया।