
बलौदाबाजार,अर्जुनी – अंचल में इन शराब तस्कर के हौसले बुलंद है राज्य के ही मदिरा ही नही अपितु अन्य राज्य जिसमे ज्यादातर मध्यप्रदेश की शराब राज्य में खूब खपाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर आबकारी विभाग भी अन्य राज्य से होने वाले शराब तस्करी पर सघन करवाई किया जा रहा है जिसमे रिसदा रोड श्री सीमेंट के पास शराब तस्कर को पकड़ा जिसमे जप्त मदिरा- 43.20बल्क लीटर (5 पेटी) केवल मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु मध्य प्रदेश निर्मित गोवा मदिरा, एवं 01 चेरोवोलेट कार नंबर् CG04 HA 3873 जप्त, आरोपी – संकटमोचन सिंह S/O विपिन सिंह पर कायम गैर जमानती प्रकरण धारा-34(2),59 (क) 36आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक (सीएसएमसीएल) श्री ए.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर जिला बलोदाबाजार सुनील जैन, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग रायपुर श्री एस एल पवार एवं जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोशम के मार्गदर्शन में दिनांक 21/10/2021को आबकारी विभाग जिला बलोदाबाजार द्वारा ग्राम रिसदा थाना बलोदाबाजार मे गार्डेन चौक से श्री सीमेंट की तरफ जा रही कार को पीछा कर रोककर तलाशी लेने पर कार के डिक्की मे रखे 5 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित गोवा मदिरा जुमला 43.2 बल्क लीटर तथा चेर्वोलेट कार नंबर् क्रमांक CG04 HA 3873 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क) 36के तहत प्रकरण दर्ज किया गया | उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक,सुकांत पांडेय, जलेश सिंह के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक नंद कुमार डहरिया, गोपाल साहू का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18