बेमेतरा : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को दिया जा रहा गरम भोजन

बेमेतरा 02 अगस्त 2022 :मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती/एनीमिक शिशुवती माताओं को पौष्टिक गरम भोजन से लाभांवित बेमेतरा जिले अंतर्गत मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत 06 माह से 36 माह तक के बच्चों को पौष्टिक गरम भोजन खिचड़ी एवं 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिवस अण्डा/केला वितरित किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सप्ताह में तीन दिवस गुड़ व चना एवं एनीमिक शिशुवती माताओं को गरम भोजन प्रदाय किया जा रहा है। 16 जुलाई 2022 को संचालक संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग अटल नगर नवा रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती माताओं को भी गरम भोजन से लाभांवित करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।

उक्त निर्देश के परिपालन में बेमेतरा जिले अतंर्गत (एम.पी. आर. जून 2022) गर्भवती माताओं की संख्या लगभग 7858 एवं (लगभग 90 प्रतिशत) एनीमिक शिशुवती माताओं की संख्या लगभग 7169 कुल 15027 एवं वजन त्यौहार वर्ष 2021 के अनुसार 06 माह से 03 वर्ष तक के कुल 8834 कुपोषित बच्चों एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष तक कुल 8356 कुपोषित बच्चों को योजनांतर्गत लाभांवित करने हेतु चिन्हांकित किया गया है।

गर्भवती माताओं/एनीमिक शिशुवती माताओं एवं 06 माह से 06 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत लाभांवित करने हेतु मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत अतिरिक्त पोषण आहार आंगनबाड़ी केन्द्रो में प्रदाय किया जा रहा है साथ ऐसे गर्भवती/एनीमिक शिशुवती माताऐं जो आंगनबाड़ी केन्द्र आने सक्षम नहीं है उन्हे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के द्वारा टिफीन के माध्यम से घर जाकर उपलब्ध कराया जा रहा हैं।