अम्बिकापुर 12 अगस्त 2022 :छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शुक्रवार को नवानगर के बाजारडांड में आज़ादी गौरव पदयात्रा में शामिल हुए।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महापुरुषों ने ऐसे राष्ट्र का सपना देखा था, जहां ऊंच-नीच, भेदभाव न हो, सब समान हो। देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े। लोकतंत्र की स्थापना के बाद उनका यह सपना पूरा हुआ। आज हमारी ज़िम्मेदारी है कि अपनी आज़ादी को कमज़ोर न होने दें।
पद यात्रा के बाद उन्होंने नवानगर में विभिन्न हितग्राहियों से मुलाकात की। नवागांव में आयोजित कार्यक्रम में बहनों से रक्षासूत्र बंधवाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात् 52 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया।
नवागांव के पास अधिक बारिश से पुल पर पानी भर गया था तो उन्होंने मौके का मुआयना किया और समस्या से समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता और क्षेत्र के अधिकारीगण भी उनके साथ थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18