मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दुर्ग अंतागढ़ ट्रेन उद्घाटन में नहीं बुलाना छत्तीसगढ़ का अपमान

रायपुर/13 अगस्त 2022। दुर्ग से अंतागढ़ तक शुरू हुई ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नहीं बुलाकर मोदी सरकार ने तय प्रोटोकाल का उल्लघन किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा कि अबूझमाड़ से होकर दुर्ग से अंतागढ़ चलने वाली ट्रेन राज्य के लिये बड़ी उपलब्धि है।

इस ट्रेन को शुरू करने में राज्य सरकार ने रेल्वे को हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करवाई। कांग्रेस सरकार में जब यह परियोजना शुरू हुई और पूरी हुई परियोजना को करने में राज्य सरकार ने हर संभव मद्द किया है। इसके बावजूद रेल्वे मंत्रालय प्रदेश की तीन चौथाई बहुमत से चुनी सरकार के मुखिया से इस ट्रेन का शुभारंभ नहीं करवा कर प्रदेश की जनता का अपमान की है। मुख्यमंत्री प्रदेश में थे संयोग से उनका कांकेर जिले में कार्यक्रम भी था। रेल्वे को मुख्यमंत्री से उद्घाटन करवाने पहल करना था

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार दलगत भावना से हटकर कार्य नहीं करती है। हर मामले में छत्तीसगढ़ साथ सौतेला एवं भेदभाव पूर्व व्यवहार किया जाता है। यदि प्रदेश के वनांचल रेल्वे की सुविधा शुरू हो रही है तो प्रदेश के मुखिया को वहां उद्घाटन के लिये बुलाया जाना था। रेल्वे ने सामान्य प्रोटोकाल का भी पालन नहीं किया है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18