राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 01 नवम्बर को राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी

रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में शाम 6 बजे आयोजित होगा समारोह

रायपुर, 26 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समारोह में गृह एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री विकास उपाध्याय, श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेंद्र साहू, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम, मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा नगर निगमों के महापौरों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।