तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा आज खाकी को राखी कार्यक्रम के माध्यम से दिया संदेश

रायपुर:  तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा आज खाकी को राखी कार्यक्रम के तहत रायपुर शहर के थानों में तेजस्विनी फाउंडेशन की महिलाओं ने पहुंचकर बांधी पुलिस भाइयों को राखी

ज्ञात हो कि तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम भाई बहन के इस पावन त्यौहार के अवसर पर सभी थानों में जाकर राखी बांधने का कार्यक्रम किया जाता है

इस वर्ष भी यातायात थाने साइबर थाने के पुलिस भाइयों को एवं मौदहापारा थाना,राजेंद्र नगर थाना, आजाद चौक थाना, आमनका थाना, महिला थाना सिविल लाइन, गोलबाजार गुढियारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑफिस में पहुंचकर पुलिस भाईयो को कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रायपुर शहर की जनता को सुरक्षा प्रदान करने हेतु आभार भी दिया

तेजस्विनी फाउंडेशन से हर्षा साहू , अमृता शर्मा अनिता अग्रवाल, हेमिन साहू, मनीषा शर्मा, फिरदौस खान, किरण साहू, नेहा जैन, चंचल ठाकुर, सपना समुंदरे, उपस्थित लक्ष्मी चौहान, नीतू भंडारी, दिलेश्वरी वर्मा रही।

गुढियारी थाने के एक उपनिरीक्षक जी राखी बंधवाते समय भावुक हो गए उनके हाथ में 48 साल की उम्र में पहली बार रखी बंधी।