बलौदाबाजार,अर्जुनी – छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार राज के राजप्रधान पद के लिए मतदान 31 अक्टूबर 2021 को होना तय हुआ है।बता दे कि कोरोना समयाकाल पश्चात् शांति व्यवस्था व महामारी ना फैले जिसके मद्देनजर समाज द्वारा मतदान का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त चुनाव में राजप्रधान पद के उम्मीदवार धर्मेन्द्र सरसीहा के द्वारा जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। समाज हित को ध्यान में रखते हुए राजप्रधान पद के 2 प्रत्याशी लेखराम वर्मा एवं ज्ञानेशु वर्मा द्वारा समर्थन देकर समाज से अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील किए हैं।