आजादी का अमृत महोत्सव में सम्पन्न हुआ खुशियों का खेल नवा रायपुर अटल नगर का चौथा फुटबाल टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न

रायपुर, 18 अगस्त 2022: “खेल-मेल से आगे बढ, गढ़बो नवा छत्तीसगढ’’ को चरितार्थ करने हेतु सेक्टर-27, 29 एवं 30 में रहने वाले बच्चों, युवाओं, प्रौढ़ों द्वारा स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने एवं अन्य खेलों विशेषकर फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए गठित अटल नगर फुटबाल क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय Athletic Events एवं चैम्पियनशिप कप फुटबाल टूर्नामेंट का दिनांक 13-15 अगस्त 2022 के दौरान अटल नगर स्पोर्टस ग्राउण्ड में सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।

समिति के सदस्यों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर दिनांक 13-15 अगस्त 2022 को तीन दिवसीय Athletic Events एवं चैम्पियनशिप कप फुटबाल टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय रहवासियों के अधिक मात्रा में उपस्थिति हेतु आनलाईन माध्यमों जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप आदि तथा अन्य प्रचार – प्रसार तंत्र के माध्यम से सभी को आमंत्रित किया गया।

दिनांक 13 अगस्त, 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से Athletic Events के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
टूर्नामेंट के प्रथम दिवस 13 अगस्त को स्कूली बच्चों हेतु विभिन्न वर्गाे के लिए खेलों का आयोजन किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-
a) बालक एवं बालिका: 8 वर्ष से नीचे 100 मी./ 200 मी./ रिले रेस/ शुटपुट थ्रो
b) बालक एवं बालिका: 8 से 12 वर्ष तक 100 मी./ 200 मी./ रिले रेस/ शुटपुट थ्रो
c) बालक एवं बालिका: 12 से 14 वर्ष तक 100 मी./ 200 मी./ रिले रेस/ शुटपुट थ्रो
d) बालक एवं बालिका: 14 से ऊपर 200 मी. का दौड़
विशेष प्रतियोगिता
e) 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं (100 मी.) का दौड़
f) 50 वर्ष से ऊपर पुरूषों का (100 मी.) का दौड़

फुटबाल टूर्नामेंट मैच
g) 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों हेतु
KPSI School Vs BMMS School जिसमे KPSI School की टीम विजेता रही।
फुटबाल फाइनल मैच
h) 12 वर्ष से नीचे के बच्चों हेतु
Kids Paradise School Vs FFA जिसमें Kids Paradise School की टीम विजेता रही।

उक्त Athletic Events में कुल 8 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें BMSS School, KPSI School, Kids Paradise School एवं Crystal House School से अधिकारी अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए जबकि अन्य 4 स्कूलों के बच्चों ने स्वयं से भागीदारी सुनिश्चित की। प्रथम दिवस के खेल गतिविधि में लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया

दिनांक 14 अगस्त को कुल 16 फुटबाल टीमों ने प्रतिभाग किया
a) Knockout Qualifying मैच में 16 टीमों में से 8 टीम विजेता रही।
b) Quarter Final मैच में 8 टीमों में से 4 टीम विजेता रही।
इस प्रकार दिनाँक 14 अगस्त को कुल 12 फुटबॉल मैच का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जो कि किसी भी आयोजन समिति के लिए गर्व का विषय है।

दिनांक 15 अगस्त 2022 को सर्वप्रथम श्री सी एल जैन, अध्यक्ष, आदर्श जनकल्याण समिति, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया, श्री आर के झाँ, संयुक्त आयुक्त, CGSRLM, विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा उपस्थिति खिलाड़ियों को संबोधित किया गया, बच्चों द्वारा कविता पाठ पश्चात संस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथि श्री सुजीत कुमार घिदौड़े सरपंच नवागांव खपरी एवं श्रीमती केवड़ा बाई वर्मा, वार्ड सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में सेमी फाइनल मैच प्रारंभ हुआ।
पहला मैच ATK Champion FC Vs ANFC(B) जिसमें ATK Champion FC विजेता रही।
दूसरा मैच Kalinga University FC Vs Raipur FC के बीच हुआ जिसमें Raipur FC विजेता रही।

अतिथि श्री आर.पी. मंडल, अध्यक्ष, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण एवं भूतपूर्व मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में फाइनल मैच Raipur FC Vs ATK Champion FC के मध्य निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें Raipur FC विजेता रही।

ANFC के अध्यक्ष श्री राजीव त्रिपाठी ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखने का है। खेल के माध्यम से लोगों में मेल- मिलाप बढ़ाने के साथ ही अपनी इम्यून सिस्टम बढ़ाने, और आस- पास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को याद दिलाना है। क्लब की संरक्षक श्रीमती बलवंत कौर बल ने बच्चों और युवाओं को शुभकामनाएं दीं। क्लब के सचिव, श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने बेहतरीन संयोजन किया।

स्कूल के विजेता बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में लेखन सामग्री प्रदाय की गयी। मैच के बाद विजेता टीम को राशि रुपये 11,000/- तथा ट्राफी एवं उपविजेता टीम को राशि रुपये 5000/- तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। ANFC के कोच श्री कुलवीर सिंग राणा द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और आस पास के उपस्थिति लोगों को खेल को बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया गया। अटल नगर स्पोर्ट्स क्लब के डी के गुप्ता ने बेहतरीन समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित किया। अभिमन्यु, सचिन, किशु, अभिषेक बंजारे, सीताराम तिवारी, कपिल देव, उमेश मौर्य, सुधीर यादव, श्री प्रकाश पाल, वीकेश अग्रवाल, राहुल, अंकित गुप्ता, रजनीश, भास्कर, ईश्वर राव यादव और अन्य खिलाड़ियों के साथ सेक्टर के अन्य लोग भी उपस्थित थे।