पहली बार राज्य स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Demo Pic

रायपुर 27 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पहली बार राज्य स्तरीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस प्रीमियर लीग के नाम से जानी जायेगी । क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी मैच लीग-कम-नॉकआउट माध्यम से आयोजित किये जायेंगे । उक्त सभी मैच 1 से 10 दिसंबर 2021 तक रायपुर पुलिस द्वारा रियाज अकादमी रायपुर में संपन्न होंगी ।

पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा प्रत्येक खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से छत्तीसगढ़ पुलिस में क्रिकेट की प्रतिभायें भी सामने आयेंगी ।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वर्ष 2021-22 में विभिन्न खेलों में रज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित करने हेतु कैलेण्डर जारी किया गया है। जिसमें पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।