रमन बताए क्या आरएसएस वाले छग अय्याशी करने आ रहे

रायपुर 31 अगस्त 2022/झारखंड के विधायकों के छग आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा यह कहा जाना कि झारखंड के विधायक छग अय्याशी करने आ रहे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि एक राज्य के विधायकों के दूसरे राज्य में आगमन को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आपत्ति जनक टिप्पणी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।

एक सप्ताह बाद भाजपा के पितृ संघठन के लोग छग आ कर जुटेंगे कार्यक्रम स्थल में तीन दिन तक इंडोर में रहेंगे क्या यहा वो लोग अय्याशी करने आ रहे है रमन सिंह को इसका जबाब देना चाहिये।एक दल के लोग विभिन्न राज्य में अनेक कारणों से जाते है उस पर अमर्यादित टिप्पणी करना भाजपा के वरिष्ठ नेता कर रहे तो यह सवाल उनके दल पर भी उठेगा ।महाराष्ट्र के विधायक कर्नाटक क्यो गए थे ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा जहाँ पर जनमत खो देती है वहाँ पर धनबल और सत्ता बल से सरकार बनाने का अनैतिक काम करती है।देश मे जब से मोदी सरकार बनी है भारत के प्रजातंत्र में ग्रहण लग गया है ।विपक्षी दल को अपने सरकारों को बचाने अपने विधायको को ले कर दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा ।

देश 75 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ कि सीबीआई आईटी इडी जैसी संस्थाए विधायको पर दबाव बनाने का काम करती है ।दर्जनों राज्य सरकारों को भाजपा ने जबरिया कब्जा कर लिया ।देश की इस दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक स्थिति के भाजपा और उसका फासीवादी चरित्र जबाबदेह है जो विपक्ष को बर्दाश्त नही कर पाती ।भाजपा भारत के लोकतंत्र को नोटतंत्र और पावर तंत्र में परिवर्तित करने की साजिश रच रही ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18