कोरिया : विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आकलन शिविर 2022-23 का आयोजन

कोरिया 20 सितम्बर 2022/प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, रायपुर एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा तथा जिला मिशन संचालक के मार्गदर्शन में जिले में विकासखण्ड स्तर पर 19 सितम्बर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में बी.आर.सी. कार्यालय में एवं 20 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड सोनहत में बी.आर.सी. कार्यालय में आकलन शिविर का आयोजन किया गया।

आकलन शिविर में जिला चिकित्सालय से उपस्थित डॉ. राजेन्द्र बंसरिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ मुधरिमा पैकरा, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा डॉ. सुभाशिष करन, मानसिक रोग विशेषज्ञ शामिल रहे।

19 सितम्बर को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में आयोजित आकलन शिविर में 07 बच्चे दृष्टिबाधित, 08 मानसिक दिव्यांग बच्चे, 24 श्रवण मूकबधिर बच्चे तथा 34 बहु विकलांग बच्चे, कुल 73 बच्चों का आकलन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

सोनहत में आयोजित आकलन शिविर में 03 बच्चे दृष्टिबाधित, अस्थि बाधित 20, 02 मानसिक दिव्यांग बच्चे, 14 श्रवण मूकबधिर बच्चे तथा 08 बहु विकलांग बच्चे इस प्रकार कुल 47 बच्चों का आकलन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों शिविरों में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 57 बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।