करेली बड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 400 लोगो को मिला फ्री स्वास्थ्य लाभ

नवापारा राजिम। ग्राम करेली बड़ी में 23 सितम्बर दिन शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन अधिकारी कर्मचारी संगठन के द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की चल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित डॉ पुनीत गोस्वामी के द्वारा किया गया। सभी डॉक्टरों का पुष्प गुच्छ गुलाल लगाकर कर्मचारियों के द्वारा स्वागत किया गया।

अधिकारी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने बताया कि आयुष्मान हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध डाक्टरो की टीम जिसमे डॉ पुनीत गोस्वामी जी शिशु रोग विशेषज्ञ ,डॉ उमेश नगराले हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ कवलजीत स्त्री रोग विशेषज्ञों के द्वारा शिविर में सभी प्रकार के रोगों का इलाज ,उपचार एवं परामर्श दिया एवं निशुल्क दवाई प्रदान किया गया। मौसमी बीमारी सर्दी खासी बुखार, से सम्बन्धित रोगों का इलाज किया गया

स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा गर्भवती माताओं का निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया आवश्यकतानुसार आयरन फोलिक एसिड कैल्शियम की दवाई एवं स्वास्थ्य पोषक आहार की जानकारी दिया गया।
डॉ देवेंद्र साहू एवम डॉ चोवा राम जी सहायक नेत्र चिक्तिसा अधिकारी के द्वारा नेत्र सम्बन्धी सभी जांच कर आई ड्राप दिया गया।

करेली बड़ी में पहली बार विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीण संतुष्ट नजर आए। लोगो के दवरा इलाज और दवाई पाकर कर्मचारी संघटन एवम डॉक्टरो का धन्यवाद दिए।

अधिकारी कर्मचारी संगठन करेली बड़ी में कर्मचारियों का समूह है जो नवाचार के माध्यम से ग्राम विकास शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में जन सेवा के कार्य लगातार करती आ रही है।

शिविर में कुल 405 लोगों का निशुल्क इलाज किया गया।

जिसमे
बच्चे से सम्बन्धित 40
बी पी शुगर से सम्बन्धित 70
गर्भवती शिशुवती 25
महिला रोग सम्बंधित 25
हड्डी रोग से सम्बंधित 70
चर्म रोग 10
नेत्र रोग 50
अन्य रोग 115

अधिकारी कर्मचारी के संगठन की ओर से कार्यक्रम समाप्ति पर सभी डाक्टरों को प्रतीक चिन्ह शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डोमार साहू सरपंच ,संतोष साहू जनपद सदस्य उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कवल राम साहू, वेदराम साहू, चन्द्रहास साहू , शेषनारायण साहू , खोमेश साहू, पुरण साहू का विशेष सहयोग रहा