रायपुर 3 नवम्बर 2021/केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 5 व 10 रु कम किये जाने को कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने अपर्याप्त बताया है ।केंद्र में कोरोना काल मे डीजल पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को दस गुना बढ़ाया था जो क्रमशः पेट्रोल पर 30 रु और डीजल पर लगभग 33 रु बढ़ाया गया था ।केंद्र सरकार इस बढ़े हुए पूरे टेक्स को वापस ले ।5 व 10 रु की कटौती जनता के साथ फिर धोखा है ।केंद्र ने कोरोना के समय जो टेक्स बढ़ाया था वह टेक्सो के युक्तियुक्तकरण के नाम पर बढ़ाया गया था उस समय कहा गया था क्रूड ऑयल के दाम सामान्य स्तर पर आने और खपत पूरा होने पर टैक्स कम कर दिया जाएगा लॉक डाउन खत्म होने के 1साल बाद तक केंद्र बढे एक्साइज ड्यूटी को ही वसूल रहा है ।जब कम भी किया तो मात्र 5 व 10 रु आज भी मोदी सरकार अपनी मुनाफाखोर वाली नीति के कारण जनता की जेब पर डाका डाल रहा