रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के ग्राम सोरम और अपने गृह ग्राम बेलौदी के दौरे पर पहुंचे। गृह ग्राम बैलोदी जाने से पहले ग्राम पंचायत सोरम में मुख्यमंत्री ने राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन किये। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्राम बेलौदी के कला मंच में ग्रामवासियों से रूबरू हुए। उनकी उपस्थिति में ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ गोधूली बेला में गोवर्धन भगवान की पूजा की, गायों को मंदिर के चारों ओर परिक्रमा कराई ।
ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री जी का टीका लगाकर उनका स्वागत किया और आपस में भी टीका कर करके आपसी भाईचारे का संदेश दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल बच्चों, छोटे, बड़ों से बड़ी आत्मीयता से मिले। ग्रामवासियों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर ग्रामवासियों को दीपावली और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगों से मुलाकात के बाद गांव की गलियों से होकर अपने निवास वैदेही सदन की ओर प्रस्थान किया और मार्ग में पड़ने वाले घरों में भी लोगों से मुलाकात की।