नवापारा राजिम(डॉ रमेश सोनसायटी) : – शहर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज के द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त आयोजन में प्रथम दिवस पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू व द्वितीय दिवस पर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू जी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही अवसर पर अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं साहडा देवता की पूजा कर गौमाता में गले में सोहई बांधकर उपस्थित यादव समाज तथा गणमान्य नागरिकों को अपनी-अपनी शुभकामनाएं मंच के माध्यम से दिया गया
इसके पूर्व नगर के यादव बंधुओं एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा मड़ाई बैरक गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक दोहे अखाड़ा का प्रदर्शन करते हुए साहडा देव स्थल पहुंचे जिनका यादव समाज के द्वारा पूजा अर्चना कर साहडा देव स्थल प्रवेश कराया गया जो कि साहडा देव स्थल की परिक्रमा कर पूजा में सम्मिलित हुए तत्पश्चात गोवर्धन पूजन व अन्नकूट के अवसर पर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया
संपूर्ण कार्यक्रम में यादव समाज से भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , विधायक प्रतिनिधि रामा यादव , श्याम यादव , आनंद यादव , लक्ष्मी नारायण यादव , निर्माण यादव , विशाल यादव , दिनेश यादव , ओम यादव , सतीश यादव , विशाल यादव , राजेश्वर , राजू कुमार यादव , संतोष यादव , ललित यादव , कामता यादव जी अभनपुर व समाज के मातृशक्ति सहित नगर के प्रत्येक समाज के सम्मानीय जनों की उपस्थिति रही