ई-शिक्षा योजना के लिए कौशल्या अकादमी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों मिला सम्मान

रायपुर – कोरोनाकाल मे बच्चों के पढ़ाई पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा, ऑफलाइन क्लासेस बन्द होने की वजह से कई बच्चे एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी नही कर पा रहे थे, क्योकि हर किसी के पास ऑनलाइन क्लास अटैंड करने के लिए साधन उपलब्ध नही था, खासकर ग्रामीण इलाके के बच्चे इन सब सुविधाओ से वंचित रहते है, इस बीच बच्चो के पढ़ाई के लिए सामने आया “कौशल्या अकादमी”।

कौशल्या अकादमी ई-शिक्षा योजना व जिला प्रशासन जशपुर के सहयोग से जशपुर जिले के बच्चो को NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए टेबलेट वितरण किया गया, जिसमे बच्चों ने अपनी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की, इस टेबलेट में 600 से भी अधिक वीडियो एवं लाइव क्लासेस व राष्ट्रीय स्तर की टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध है। टेबलेट से पढ़ाई कर नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले 16 बच्चो को सफलता हासिल हुई।

कौशल्या अकादमी के इस सरहानीय कार्य के लिए उन्हें “Zee appreciation award” से नवाजा गया, यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कौशल्या अकादमी की डायरेक्टर शालिनी मिश्रा को दिया। कौशल्या अकादमी शुरू से ही बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्यरत है।