बिलासपुर नगर निगम के द्वारा छठ घाट में चलाए जा रहे सफाई अभियान में ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अखिलेश पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

बिलासपुर : नगर निगम के द्वारा अरपा नदी के तट पर छठ घाट में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान निगम के ब्रांड एम्बेसडर्स ने भी लोगों को जागरूक किया और नदी में उतर कर जलकुंभी को साफ किए दिवाली के पहले छठ घाट को पूर्ण रूप से साफ करने के लिए नगर निगम की पूरी टीम जन सहयोग से लगी हुई है और लगातार नदी की सफाई जारी है

इस संदर्भ में जब हमने ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि नगर निगम के द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है और सभी ब्रांड एम्बेसडर्स इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिससे कि समाज में जन जागरूकता आ रही है और लोग सफाई को लेकर जागरूक हो रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के कमिश्नर कुणाल दुदावत सफाई को लेकर बहुत सजग हैं और जब से वह बिलासपुर आए हैं तब से नगर निगम के द्वारा शहर के साफ सफाई मे विशेष ध्यान दिया जा रहा है

इस दौरान ब्रांड एम्बेसडर्स में अखिलेश पांडेय, श्याम मोहन दुबे ,नीरज गेमनानी, अरविंद दीक्षित ,वहीदा खान, प्रकाश सोनथलिया, उपस्थित रहे इनके अलावा नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश जयसवाल उपायुक्त राजेंद्र पात्रे आदर्श दुबे अमित गोस्वामी आदि उपस्थित रहे

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18