गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू फरीदाबाद रवाना, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित शिविर में होंगे शामिल

शिविर में देश की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

रायपुर।2022। 27 व 28 अक्टूबर को फरीदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल होगें। इस बैठक में देश के सभी राज्यों के गृहमंत्री आमंत्रित किये गए हैं जिनसे देश की सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में आतंकवाद, पुलिसिंग, नक्सल समस्या इत्यादि जैसे तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में गृहमंत्री साहू, छतीसगढ़ की आवश्यकताओं के बारे में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से विस्तृत चर्चा करेंगे।

सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव, गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक भी इस महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित किये गए हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18