
रायपुर, 09 नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बमनिडीह (चांपा) के लिए चिकित्सा उपकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ऑक्सफैम इंडिया के छत्तीसगढ़ प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि, कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में मदद करते हुए ऑक्सफैम इंडिया द्वारा मिशन संजीवनी के तहत विभिन्न सरकारी एवं जनोन्मुखी चिकित्सालयों को चिकित्सा उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। कोविड की दूसरी लहर का असर ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों पर भी पड़ा । दूसरी लहर में ऑक्सीजन की जरूरत भी प्रमुख रूप से सामने आई। इन्ही बातों को ध्यान मे रखते हुए ऑक्सफैम इंडिया ग्रामीण और दूर दराज के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा उपकरणों को पहुंचाने प्रयासरत है। जिसमें चिकित्सा उपकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर 40 लीटर क्षमता के 6 नग, ऑक्सीजन फ्लो मीटर 10 नग, ऑक्सीजन नसल मास्क 40 नग, पल्स आक्सी मीटर 6 नग, नेबुलाइज़र 6 नग, बेड सेमी फ़ाउलर गद्दा सहित 5 नग, बी पी मशीन एल ई डी 3 नग, डिजिटल थर्मामीटर 10 नग, मल्टी पेरामीटर पेशेंट मॉनिटर 2 एंव बाईपेप मशीन 2 नग शामिल है। इस तरह के चिकित्सा उपकरण 9 अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आवश्यकता अनुसार 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी प्रदान किया गए है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ऑक्सफैम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ने में यह मदद महत्वपूर्ण है। ये मदद ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों के लिए विशेष उपयोगी होगी। ऑक्सफैम इंडिया संस्था का कार्य मानवीय दृष्टिकोण से सराहनीय अतुलनीय है।
माननीय विधान सभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए श्री आनंद शुक्ल, ऑक्सफैम इंडिया छत्तीसगढ़ इंचार्ज ने कहा की, कोविड की महामारी भयावह रही है और छत्तीसगढ़ मे भी इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला । ऑक्सफैम इंडिया के लिए छत्तीसगढ़ मे सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और विशेष तौर पर सीमांत तबकों को मदद करने में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ काम करने में खुशी है।
इस अवसर पर प्रकाश गार्डिया, ऑक्सफैम इंडिया ने कहा की हम ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मितानिनों के साथ विशेष फोकस के साथ काम कर रहे हैं, वर्तमान में कबीरधाम और राजनांदगांव में मितानिनों को मेडिकल किट प्रदान कर काम किया जा रहा है। चिकित्सा उपकरणों के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए सूखा राशन की भी व्यवस्था की गई है। कुल 2600 परिवारों तक करीबन एक महीने का सूखा राशन और स्वास्थ्य सुरक्षा किट पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। उल्लेखनीय है कि तृतीय लिंग समुदाय के 400 लोगों को रायपुर और दुर्ग जिले में भी राशन और स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान किया जाएगा।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18