दुर्ग जिले के गंज मंडी में आयोजित राज्योत्सव का विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया शुभारम्भ

रायपुर। 1 नवम्बर को पूरे प्रदेश में राज्योत्सव की धूम देखने को मिली। इसी कड़ी में पुरानी गंज मंडी परिसर दुर्ग जिला में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांकृतिक कार्यक्रम एवं राज्योत्सव का रायपुर उत्तर के विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने बतौर मुख्य अथिति कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और दुर्ग जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।

विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित में माल्यार्पण व पूजा कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास कार्यों की झलक दिखाते प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्कृष्ट प्रदर्शनी को सम्मानित भी किया।

इस दौरान उन्होंने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं व दिव्यांगजनों को चेक भेंट किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुती देने वाले कलाकारों को भी प्रोत्साहित किया।

विधायक कुलदीप जुनेजा ने संबोधन में कहा कि दुर्ग राजनेताओं की भूमि है। मोतीलाल वोरा, वासुदेव चंद्राकर, चंदुलाल चंद्राकर जैसे राजनेताओं ने देशभर में यश कमाया ऐसी भूमि को मैं प्रणाम करता हूँ।

इस अवसर पर जिला दुर्ग के स्थानीय जनप्रतिनिधि शालिनी रिवेंद्र यादव अध्यक्ष न प दुर्ग, धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, नीरज पाल महापौर न प नी भिलाई, निर्मल कोसरे न प नी भिलाई चरौदा, शशि सिन्हा महापौर न प नी रिसाली,जिला प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक अभिषेकपल्लव जी,संभागायुक्त महादेव कावरे एवम समस्त विभागी अधिकारी नीता लोधी,संदीप वोरा एवं जिलेवासी उपस्थित थे ।