आधार अपडेशन के लिए जिले में कैम्प

कोरिया 10 नवम्बर 2022/भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं व सेवाओं के लाभ लेने हेतु आधार कार्ड का डाक्यूमेंट सत्यापन किया जाना जरुरी है। इसके लिए 10 वर्ष पूर्व बने हुए आधार कार्डों का सत्यापन (दस्तावेज अपडेट) किया जाना है।

जिले में भी 10 वर्ष पूर्व बने ऐसे आधार कार्ड जिनके द्वारा अपडेट नहीं कराया गया है, उन्हें नवीनीकरण हेतु ’अपडेट आधार’ नामक नई सुविधा यूआईडीएआई आधार सॉफ्टवेयर के द्वारा अपडेट कराया जाना है।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने इस हेतु आधार अपडेशन कैंप के लिए बैनर-पोस्टर का अनावरण किया तथा जनसामान्य से अपना आधार अपडेट कराने की अपील की। कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन में आधार अपडेट के लिए जिले में ग्रामपंचायतवार कुल 96 शिविर आयोजित किए जाएंगे।

विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 7 से 17  नवंबर तक चिन्हित 63 स्थानों तथा विकासखण्ड सोनहत में 7 से 21 नवंबर तक चिन्हित कुल 33 स्थानों पर शिविर आयोजित किया जा रहा है। आधार डाक्यूमेंट अपडेट रहने से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड कार्यक्रम के तहत देश में कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

एक हजार से अधिक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए आधार कार्ड का उपयोग हो रहा है। वहीं बैंक में खाता खोलने, मोबाईल फोन का सिम लेने, आईटी रिटर्न भरने, ई वेरिफिकेशन, ऋण आवेदन, छात्रवृत्ति सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही लापता व्यक्ति की खोज में भी आधार नंबर के जरिए मदद मिलती है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18