शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के “हीरक जयंती” कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

रायपुर 12 नवंबर 2022। साइंस कॉलेज, रायपुर में आयोजित होने वाले “हीरक जयंती कार्यक्रम” की तैयारी को लेकर वर्तमान एवं पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। आयोजन समिति के मीडिया सदस्य सुरेंद्र वर्मा और गंगेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

आयोजन की तैयारी की ‘समीक्षा’ के लिए आज बड़ी संख्या में पूर्वछात्र उपस्थित होकर, समितियों के प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया। बैठक में वित्त समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन द्वारा, वेबसाइट समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन एवं उमेश शर्मा के द्वारा, मंच व्यवस्था समिति की ओर से डॉ सौम्या रघुवीर, सुरक्षा समिति का प्रतिवेदन कान्हा राज सिंह ठाकुर के द्वारा, मीडिया कमेटी का प्रतिवेदन सुरेंद्र वर्मा एवं गंगेश द्विवेदी द्वारा,

यातायात एवं आवास व्यवस्था समिति का प्रतिवेदन डॉ. विकास पाठक द्वारा, भोजन प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन डॉ अरुणा राणा एवं राजीव गुप्ता द्वारा, सदस्यता अभियान समिति का प्रतिवेदन श्रद्धा देवांगन द्वारा, अतिथि एवं कार्यक्रम संबंधित जानकारी श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा, पत्रिका प्रकाशन का प्रतिवेदन डॉ. दिनेश मिश्रा द्वारा एवं श्री गोपी देवांगन द्वारा वित्त प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरीश कांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज एलुमिनियम एशोसिएशन की वेबसाइट भी अतिथियों के द्वारा लांच किया गया है। इससे ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया भी अब प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस), श्री सतीश मिश्रा (आईएएफ), श्री चंद्राकर जी (आईएफएस),

डॉ पी सी चौबे प्राचार्य, श्री कौशल स्वर्णबेर, श्री अंजय शुक्ला अध्यक्ष ने संबोधित किया। बैठक में पद्मश्री डॉ. अरुण दाबके, डॉ कल्लोल घोष, डॉ मेघेष तिवारी, श्री शिव शर्मा, संतोष साहू, सुष्मिता श्रीवास्तव, श्री काजी नूर, कैलाश शर्मा, डॉ ए सी बियानी, सहित करीब 100 छात्र, पूर्व छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गिरीश कांत पांडेय ने किया।