सेवा कर्मियों को सम्मानित करेगी ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर

रायपुर। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर द्वारा 30 नंवबर को अमलीडीह जोन के अंतर्गत तालाबों की सफाई कार्य और पौधों की देखभाल के उपरांत लगाए गए बोर्ड का आमा तालाब, देवपुरी में सुबह 7.30 बजे उद्घाटन किया जा रहा  है। इस अवसर पर सेवा कर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा।

ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के छेरीखेड़ी जोन के प्रभारी श्री विवेक बर्धन ने बताया कि अमलीडीह जोन के अंतर्गत ग्रीन आर्मी टीम और वहां के रहवासियों द्वारा दो तालाबों की सफाई का कार्य किया गया। इसमें ग्रीन आर्मी आफ रायपुर की टीम द्वारा दो बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसका उद्घाटन किया जाएगा एवं सेवा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18