लापरवाही पड़ रही है भारी,जिलें में पुनः कंटेंनमेन्ट जोन घोषित

एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना से संक्रमित,जिले में 8 एक्टिव केस

मास्क नही पहनने पर की गयी कार्रवाई,26 प्रकरणों पर 25 सौ रुपये का जुर्माना

बलौदाबाजार – जिलें में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी है। जिसमें विकासखंड भाटापारा अंतर्गत 7 एवं सिमगा में 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है।संभावित तीसरे लहर के आशंकाओ के बीच इस तरह की लापरवाही कही भारी ना पड़ जाए। भाटापारा नगर के संत रविदास वार्ड के रहनें वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए है। वे सभी कुछ दिन पूर्व सपरिवार गंगरेल बांध घूमने गए थे। वहां से आने के बाद सभी को सर्दी खांसी हो गया था। उन्होंने तत्काल राहत नही मिलनें पर कोविड का टेस्ट कराया जिसमें सभी पोजेटिव पाया गया। सभी होम आइसोलेशन में है। जिसमें से 1को दोनों डोज एवं 4 को सिंगल डोज वैक्सिन लग चुका। स्थिति को देखते हुए आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भाटापारा नगर में संत रविदास वार्ड को कंटेन्टमेन्ट जोन घोषित कर दिया है।

मास्क नही पहनने पर की गयी कार्रवाई,26 प्रकरणों पर 25 सौ रुपये का जुर्माना

पुलिस,राजस्व एवं नगरीय निकायों विभाग के सँयुक्त टीम द्वारा भाटापारा नगर में मास्क नही पहनने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी। कुल 26 व्यक्तियों पर 2500 का जुर्माना लगाया गया है।