
रायपुर : नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उनके देश को दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के बारे बताते हुए कहा कि उन्होंने देश के समुचित विकास के लिए पंचवर्षीय योजना बनाकर नियोजित विकास के कार्यक्रम किए। उनके इन्हीं कार्यक्रमों की वजह से देश औद्योगिक और तकनीकी विकास कर सका है। पंडित नेहरू की दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज देश ने उल्लेखनीय तरक्की की है। उनके द्वारा तैयार अधोसंरचनात्मक ढांचे का परिणाम है कि आज भारत तरक्की के शिखर पर है।
डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भिलाई इस्पात संयंत्र पंडित नेहरू की देन है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महात्मा गांधी, डॉ अम्बेडकर, नेहरू जी, इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी के कार्यों एवं विचारों की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से प्रदेश के समुचित विकास चरणबद्ध तरीके से कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को देश में सराहना मिल रही है। अन्य राज्य यहां की योजनाओं में रूचि ले रहे हैं। कार्यक्रम में कोमल साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, राजूराम वंशे, ओमप्रकाश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18