महात्मा गांधी नरेगा के 236 सोशल आडिट प्रकरणों में एसडीएम करेंगे 93 लाख की वसूली कार्यवाही

बैकुण्ठपुर दिनांक 6/12/22 – अविभाजित कोरिया जिले के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के सामाजिक अंकेक्षण में आए हुए प्रकरणों में लंबित राशि वसूली की कार्यवाही जल्द पूरी होगी। इसके लिए जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर वसूली की कार्यवाही जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पांचों विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्यों में अकुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले प्रत्येक कार्य का प्रावधानों के अनुरूप सामाजिक अंकेक्षण कराया जाता है।

विगत वित्तीय वर्ष 2015- 2016 से 2021 तक अब तक हुए सभी मनरेगा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कराया गया है। इस प्रक्रिया के अंत में प्रत्येक अनुभाग में एसडीएम की अध्यक्षता में एक निकासी बैठक भी आयोजित कराई गई थी, जिसमें सभी पक्षों को सुनवाई का अवसर दिया जाता है। इस तरह की चरणबद्ध प्रक्रिया के बाद अब तक कोरिया व एमसीबी जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 236 प्रकरण लंबित पाए गए हैं।

इन प्रकरणों में संबंधित निर्माण एजेंसियों से और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से नियमानुसार 93 लाख 27 हजार 868 रुपए की वसूली किया जाना है। इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को एक पत्र जारी कर वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन ने सोशल आडिट के इन प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुछ प्रकरणों में लगभग 3 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है जिसमें से संबंधितों ने अपने अपने जनपद पंचायत के माध्यम से यह राशि राज्य के मनरेगा खाते में जमा कराई है। वसूली के लिए अब कुल 236 प्रकरण लंबित हैं जिनमें से सर्वाधिक 93 प्रकरण बैकुंठपुर जनपद पंचायत से संबंधित हैं इन प्रकरणों में 29 लाख 73 हजार 282 रूपए की वसूली किया जाना है।

इसी प्रकार सोनहत क्षेत्र में 38 प्रकरणों के तहत 3 लाख 26 हजार 735 रूपए वसूली हेतु लंबित हैं। पोड़ी क्षेत्र के अंतर्गत 36 प्रकरणों में कुल 20 लाख 75 हजार 537 रूपए, खड़गंवा विकासखण्ड क्षेत्र में 53 प्रकरणों में 21 लाख 78 हजार 949 रूपए, भरतपुर विकासखण्ड में 14 प्रकरणों से 12 लाख 23 हजार 667 रूपए तथा मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत 2 प्रकरणों से 3 लाख 49 हजार 694 रूपए एसडीएम के माध्यम से वसूल किए जाएंगे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

जिला कोरिया व एमसीबी के सभी जनपद पंचायतों में मनरेगा के तहत निकाले गए इन प्रकरणों में जल्द से जल्द निपटान करने तथा इसकी प्रगति से जिला पंचायत कार्यालय को अवगत कराने के निर्देष भी जारी किए गए हैं।