पूर्व कांग्रेस सरकार ने सूचना का अधिकार दी मोदी सरकार से सूचना मांगने वालों को जाना पड़ता है जेल
पीएमओ कार्यालय को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले एवं झलकी जमीन कांड की शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई बीजेपी आरटीआई सेल मांगे?
रायपुर/15 नवंबर 2021। भाजपा आरटीआई सेल की कार्यसमिति की बैठक पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा आरटीआई सेल की उपयोगिता तभी जनता को समझ आएगी जब भाजपा आरटीआई सेल पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा जनता को दी गई सूचना के अधिकार नियम के तहत केंद्र सरकार से पीएम केयर फंड का लेखा-जोखा मांगे? वेंटिलेटर खरीदी, वैक्सीन खरीदी की जानकारी मांगे? पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले एवं झलकी जमीन कांड की जांच के सम्बंध में की गई पीएमओ कार्यालय से शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी मांगे? पनामा पेपर्स मामले में रमन मेडिकल स्टोर के पता में दर्ज अभिषाक सिंह कौन है इसकी जानकारी मांगे? पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा सरकारी कामकाजों में पारदर्शिता लाने भ्रष्टाचार खत्म करने और विभागीय कार्यों के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के लिए आम जनता के सुविधा के लिए सूचना के अधिकार अधिनियम लागू किया। दुर्भाग्य की बात है मोदी सरकार में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने वालों को जेल जाना पड़ता है। भाजपा आरटीआई सेल पूरी तरह से बीजेपी आईटी सेल की तरह है जो फेक झूठ और अफवाह फैलाने में माहिर है।