गोबरा नवापारा( डॉ रमेश सोनसायटी) – स्थानीय स्वयं सेवी संस्था भामाशाह साहू सद्भाव समिति नवापारा राजिम का दिनांक 14 नवम्बर 2021 दिन रविवार बालदिवस पर्व पर नगर के शीतला मंदिर प्रांगण में दीपावली मिलन समारोह सह मासिक बैठक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक श्री घनश्याम साहू ने किया। समिति के अध्यक्ष श्री मोहन लाल मानिकपन के द्वारा पूर्व में हुए वयोवृद्ध सम्मान समारोह कार्यक्रम का आय व्यय पेश किया गया । साथ ही अपना विचार व्यक्त किए । अपने स्वयं के खर्च से सभी का मुंह मीठा किया। सभी सदस्यों द्वारा समिति के उत्थान तथा विकास हेतु विचार विमर्श किया गया । आभार प्रदर्शन श्री कोमल सिंह साहू कोषाध्यक्ष ने किया। इस प्रकार कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर समिति के संरक्षक द्वय घनश्याम साहू, मकसुदन साहू ,अध्यक्ष मोहन लाल मानिकपन , कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सह सचिव डेरहू राम साहू, लाला राम साहू, रविशंकर साहू ,नारायण लाल साहू, बहुर राम साहू, दिनेश कुमार साहू , खिया राम साहू , सुरेन्द्र कुमार साहू उपस्थित रहे।