भेंट-मुलाकात : सिरपुर, महासमुन्द विधानसभा

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि 4 साल पहले जब सरकार बनी तो हमने किसानों से वादा किया था कि हम किसानों की ऋण माफी करेंगे, घरेलू बिजली बिल को आधा करेंगे।

देश में पहली बार भूमिहीन श्रमिकों के लिए योजना शुरू की गई। प्रदेश की जरूरतों को देखते हुए उन कामों को भी किया जिनका हमने वादा भी नहीं किया था।

छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी जैसी योजनाएं लाई, पानी को सही तरीके से खेत तक पहुंचाने का काम किया।सरकार बनते ही हम मंत्रालय गए और कर्ज माफी का फैसला लिया। 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने का निर्णय लिया।

हम राजीव गांधी किसान योजना के तहत हर साल किसानों को किश्त दे रहे हैं। इस योजना की चौथी किश्त वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले 31 मार्च से पहले मिल जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सोसायटियों की संख्या बढ़ाई और आज सोसायटियां दो हजार से ज्यादा है।

धान खरीदी केंद्र 2500 हैं, किसानों को अब ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बारदाना की उपलब्धता है, साथ ही साथ पेमेंट भी 3 दिन के भीतर मिल जाता है।