प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवंबर को पंचायत राज सम्मेलन

रायपुर/16 नवंबर 2021। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर 19 नवंबर 2021 शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम रायपुर में प्रातः 11 बजे पंचायत राज सम्मेलन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव द्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का सहित वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उक्त सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के पंच से लेकर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्षगण भाग लेंगे। सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन किया जायेगा। सम्मेलन में शामिल होने के लिये कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा है।