
विशाल बने सबसे कम उम्र के बने मुखी।
रायपुर। सिंधी समाज के वरिष्ठगणों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमे सभी ने अपनी सहमति प्रदान कर यह निर्णय लिया कि युवा समाज सेवी विशाल कुकरेजा को पूज्य सिंधी पंचायत अमलीडीह के अध्यक्ष (मुखी) पद पर चुना गया एवं सर्व सहमति से युवा विंग के अध्यक्ष पद पर समाज सेवी प्रशांत राज गावरी को चुना गया ।
बैठक में सिंधी समाज के श्री किशन शर्मा (महाराज), शंकरलाल वरनदानी, कैलाश चंदनानी, विष्णु सचदेव, राजकुमार भाटिया, अमरलाल जादवानी, संतोष लोहाना, अजीत चावला, मुरली आसवानी, नरेश नागदेव, मुरली गावरी, ताराचंद मेघजानी,सुरेश टहल्याणी,योगेश भाटिया,पवन हबलानी,निर्मल बसंतवानी,सोहन बजाज,अनिल नागवानी उपस्थित कैलाश चंदनानी, विष्णु सचदेव, राजकुमार भाटिया, अमरलाल जादवानी, संतोष लोहाना, अजीत चावला, मुरली आसवानी, नरेश नागदेव, मुरली गावरी, ताराचंद मेघजानी, सुरेश टहल्याणी, योगेश भाटिया, पवन हबलानी, निर्मल बसंतवानी, सोहन बजाज, अनिल नागवानी उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18