राजीव युवा मितान क्लब भिलाई ने कराया रात्रिकालीन बैडमिंटन टूर्नामेंट

दिनांक 26/12/22 ,सोमवार को राजीव युवा मितान क्लब सेक्टर 4 के क्लब द्वारा एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट सेक्टर 4 के लोगों के लिए कराया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिसमे पुरूष सुपर सीनियर के डबल्स में विजेता अनिल कुमार एवं विजय कुमार बनें ।

18 से 35 साल उम्र के डबल्स में विजेता सागर एवं कमल बने, 8 साल से 17 साल उम्र में सिंगल्स में विजेता आदित्य गुप्ता बनें , महिला सिंगल्स में विजेता विनिशा मड़के रहीं | मुख्य अतिथि के रूप में एकांश बन्छोर जी (पार्षद एवं लोक निर्माण प्रभारी ) , राजेश चौधरी जी ( पार्षद एवं जोन अध्यक्ष जोन 5), आशीष यादव जी ( जिला समन्वयक , राजीव युवा मितान क्लब ) , सौरभ दत्ता जी ( भिलाई नगर विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब ),सेवन कुमर जी (पार्षद सेक्टर 6) ,ईश्वरी नेताम जी (वार्ड पार्षद), राजीव यादव जी ,आशीष शुक्ला जी ,मेशंक मिश्रा जी एवं अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित हुए।

सभी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं युवा मितान के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बहुत बधाई दी | वार्ड 58 सेक्टर 4 मितान क्लब के तीनों अध्यक्ष रोशन कुमार,राहुल मिश्रा एवं गुरूमुख सिंग जी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं भिलाई नगर विधायक एवं प्रदेश समन्वयक श्री देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पाल का आभार व्यक्त किया।

राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सामाजिक , सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को बल मिल रहा है साथ ही राजीव युवा मितान क्लब शासन की जनकल्याण योजना को वार्ड स्तर में लोगों का कार्य कर रहा है | भिलाई में राजीव युवा मितान द्वारा कराई जा रही गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरूमुख सिंग ,राहुल मिश्रा,रोशन कुमार ,फतेह सिंग,निशांत,अभिनव,तुषार कुमार, सुनील,प्रवीण,करण,अक्षय एवं अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।