त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 कलेक्टर ने द्वितीय चरण के मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

कोरिया 03 जनवरी 2023/ त्रिस्तरीयपंचायत उप निर्वाचन 2022-23 हेतु  मतदान तिथि 9 जनवरी 2023 निर्धारित है। इस हेतु आज बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान अधिकारियों से निर्वाचन प्रशिक्षण पर चर्चा की एवं किसी तरह की आवश्यकता अथवा समस्या के संबंध में जानकारी ली।

श्री लंगेह ने मतदान दल के साथ बैठकर स्वयं मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान से जुड़े आवश्यक नियमों एवं निर्देशों से अवगत हुए। उन्होंने मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में मास्टर  ट्रेनर्स  द्वारा जो जानकारी दी जा रही है, उसे भलीभांति समझें और किसी प्रकार की शंका हो तो उसका समाधान भी करा लेवें, अतिआवश्यक हो तो निर्वाचन से जुड़े अधिकरियों से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक टिप को ज़रूर नोट करें। उल्लेखनीय है कि मतदान हेतु कुल 99 दल बनाए गए हैं, प्रत्येक दल में 4 मतदान अधिकारी शामिल हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18