नवापारा राजिम( डॉ रमेश सोनसायटी) । बैसाखू राम साहू के जिला आयुक्त स्काउट गाइड भारत सरकार बनने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है। जिसमें सुगरमल आडे, कमलेज बघेल, डॉक्टर आनंद मतावले, संतोषी कुर्रे, मधुबाला रात्रे, हीमांचल साहू, लोकेश कुमार मानिकपुरी, डॉ रमेश कुमार सोनसायटी छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ एवं अन्य सभी शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।
इस अवसर पर बैसाखू राम साहू ने बताया कि अमितेष शुक्ल विधायक राजिम के अनुशंसा तथा भारत स्काउट गाईड राज्य आयुक्त बिनोद सेवन लाल चंन्र्दाकर के आदेशानुसार भारत स्काउट गाईड जिला सचिव रोमन लाल साहू, श्यामचंन्द्राकर जिला समन्वयक के उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर के हाथों नियुक्ति आदेश लेकर पदग्रहण किया।