रायपुर, 18 नवम्बर 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रिसाली नगर निगम क्षेत्र में लगभग 27 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।