बिरगांव की तरह ही छावनी में भी लोगों को मिलेंगे पट्टे

शहीद चुम्मन यादव की लगेगी आदमकद प्रतिमा

मुख्यमंत्री ने छावनी में की घोषणा

रायपुर, 18 नवम्बर 2021/बिरगांव नगर निगम की तरह ही छावनी में भी लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। शहीद चुम्मन यादव की आदम कद प्रतिमा भी छावनी में लगाई जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने आज भिलाई प्रवास के दौरान छावनी में आयोजित जनसभा में कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए सरकार ने बड़े कार्य किए हैं। इसके लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम में स्कूलों के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं दाई दीदी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज की सुविधा सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल के मामले में भी अमृत मिशन के माध्यम से अनेक कार्य किए गए हैं। बुनियादी अधोसंरचना उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि शहरी अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। भिलाई छावनी क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए अनेक टंकियों का निर्माण किया गया। साथ ही लोगों की मांग पर विकास कार्य किए गए हैं। बाबा बालक नाथ क्षेत्र में अनेक वर्षों से पट्टे की मांग थी। आज 40 पट्टों का वितरण किया गया है। इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।