भाजपा पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी की मांग को लेकर करेगी चक्का जाम

रायपुर ! भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ कल 20 नवंबर को सुबह 11:00 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में शास्त्री चौक रायपुर में चक्का जाम किया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार दिखावे की सरकार है । केंद्र सरकार ने जब पेट्रोल और डीजल पर मूल्य में कमी कर दी है, तो अब कांग्रेस सरकार वेट में कमी करके जनता को राहत देने से पीछे हट रही है । महंगाई के नाम से मगरमच्छ के आंसू बहाने वाली भूपेश बघेल की सरकार में जनता को वायदे के सिवा कुछ नहीं मिलता। उन्होंने कहाँ की भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर से कार्यकर्ता रैली के रूप में निकलकर शास्त्री चौक ने धरना देंगे।