राज्य स्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधि कार्यक्रम में पहुँचे पँचायत मंत्री टी एस सिंहदेव

कार्यक्रम में हुई महत्वपूर्ण घोषणा, पँचायत प्रतिनिधियों में दिखा अविष्मरणीय उत्साह

रायपुर 19 नवंबर 2021 : आज राजधानी रायपुर स्थित इनडोर स्टेडियम में प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय पंचायती राज कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत पंच, उपसरपंच, सरपंच, बीडीसी मेम्बर, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य भी उपस्थित रहे। यहाँ पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधियों की माँगों एवं घोषणापत्र में किये गए वादों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महत्वपूर्ण घोषणा की जिसमें सरपंचों का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 4000 किये जाने, जिला पंचायत अध्यक्षों को शासकीय वाहन प्रदान करने की बात कही, इसके साथ ही पँचायत प्रतिनिधियों से घोषणापत्र में किये गए वादों पर आगे विचार कर उन्हें पूरा करने की बात कही।