प्रधानमंत्री आवास योजनाः खड़गवां की लीलावती पक्के मकान में रहने को तैयार

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 19 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को उनके अपने घर के सपने को पूरा करने में मदद कर रही है। जिले के ऐसे कई आर्थिक रुप से कमजोर परिवार शासन की मदद से लाभान्वित हुए हैं। इन्हीं परिवारों में से एक खड़गंवा की लीलावती का भी परिवार है।

लीलावती बतातीं हैं कि मैंने स्वयं के पक्के मकान का सपना देखा था, तब लगता था कि हमारी कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते यह सपना पूरा होना मुश्किल है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने आज यह सपना पूरा किया है।

वे बताती हैं कि मिट्टी के कच्चे मकान से वे बहुत परेशान थीं, बारिश के मौसम में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता था। छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से वर्ष 2019-20 में मुझे योजना का लाभ मिला, आवास निर्माण हेतु तीन किस्तों में राशि प्राप्त हो गयी है। उन्होंने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना हमारे परिवार के लिए खुशियां लेकर आयी है, अब बस फिनिशिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद गृहप्रवेश कर मैं अपने परिवार के साथ सपनों के घर में रहने तैयार हूं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18