
रायपुर 22 नवम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव स्मृति वन में आयोजित आईएफएस एसोसिएशन के दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत तीन वर्षों में वन विभाग की शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों तक उनके लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो कि सराहनीय है। इस तारतम्य में उन्होंने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का भी उल्लेख करते हुए बताया कि इसे दूरस्थ अंचल में निवासरत वनवासियों को भी जोड़कर आगे बढाया जा रहा है जिसमें वन विभाग की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों और उनके परिवारजनों को दीपावली मिलन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर वन सेवा अधिकारियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी सहित भारतीय वन सेवा के अनेक अधिकारी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18