कलेक्टर ने किया गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण,कार्यो में बरती लापरवाही जनपद सीईओ को नोटिस जारी

बलौदाबाजार, कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिलें के विभिन्न गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माणाधीन विकास कार्यों सहित आजीविका गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान वह सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चंडी,सुहेला,पौसरी एवं भैसा के गौठान पहुँचकर गौधन न्याय योजना, गोबर खरीदी,जानवरों का टीकाकरण, वर्मी कंपोस्ट टांका,पैरादान,पेयजल सहित महिला स्व सहायता समूहों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल किया।

श्री बंसल आजीविका गतिविधियों की अपेक्षाकृत कम प्रगति एवं निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जनपद सीईओ अमित दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी करतें हुए कार्य मे सुधार लाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने गौठानो में सतत रूप से गोबर खरीदने एवं वर्मी कम्पोस्ट में गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनरूप रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

भैसा गौठान में प्रारंभ होगा जल्द ही पेंट एवं प्रेवर ब्लाक यूनिट

जनपद सीईओ अमित दुबे ने जानकारी देते हुए कलेक्टर बंसल को बताया कि गौठान में 15 दिनों में
प्रेवर ब्लाक यूनिट प्रारंभ कर दी जाएगी। साथ ही गोबर पेंट यूनिट का कार्य भी मार्च अंत तक प्रारंभ कर दी जाएगी. दोनों यूनिट का कार्य अब अंतिम चरण है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों यूनिट का संचालन महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा। जिससे स्थानीय स्तर में रोजगार पैदा होगा।

श्रीसीमेंट कर रही है बड़े पैमाने में गोबर खरीदी की तैयारी

कोयले की जगह ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खपराडीह में स्थित श्रीसीमेंट प्लांट में प्रतिदिन 100 मैट्रिक टन गोबर की खरीदी की तैयारी की जा रही है। गोबर की खरीदी शासन के निर्देशानुसार 2 रूपए प्रति किलो ग्राम की दर से आसपास के ग्रामीणों एवं गौ पालकों से की जाएगी।तैयारी के संबंध में जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा श्रीसीमेंट प्लांट पहुँचे।

इस दौरान उन्होंने श्रीसीमेंट प्लांट के कार्यविधि एवं गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, एसडीएम आशीष कर्मा,ईई आरईएस ए के देवांगन जनपद सीईओ अमित दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।