पार्षद कामरान अंसारी के साथ स्थानीय निवासियों ने राजातालाब सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत की

रायपुर : किसी क्षेत्र के विकास में मुख्य भूमिका क्षेत्रवासियों की होती है । यह बात आज राजातालाब निवासियों ने साबित कर दिया पार्षद कामरान अंसारी जी के साथ राजातालाब सौंदर्यीकरण कार्य में खड़ा होकर, साथ देकर ।

तालाब सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ होने के पश्चात कुछ व्यक्तियों द्वारा कार्य को रोकने की कोशिश की गई जिस पर पार्षद द्वारा विरोध किया गया यह नजारा देखने के पश्चात वार्ड के स्थानीय निवासियों द्वारा पार्षद का साथ देने एवं पार्षद के साथ खड़े होने एकत्रित हुए । तत्पश्चात उस व्यक्ति को वहां से हटाकर कार्य प्रारंभ किया गया ।

पार्षद कामरान अंसारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का धन्यवाद जो विकास कार्य करने हेतु मुझे सदैव सहयोग करते है। मैं भरोसा दिलाता हु की मैं सदैव आप सभी की सेवा में तत्पर रहूंगा ।