मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 01 मार्च 2023/अस्थिबाधित दिव्यांग ग्रामीण शुक्रबजार एक बार फिर जीवन की नई दिशा की ओर चल पड़े हैं। वह आज कलेक्ट्रेट कार्यालय एमसीबी में कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और अपनी समस्या बताई तो कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव ने दिव्यांग शुक्रबजार की मांग तत्काल पूरी कर दी। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर नई व्हीलचेयर मंगवाकर अपने हाथों से प्रदान कर किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
खड़गवां ब्लॉक के ग्राम पीपरबहरा से जनदर्शन में पहुंचे शुक्रबजार ने बताया कि आज कलेक्टर जनदर्शन में तत्काल ही उनके आवेदन पर सुनवाई होने तथा व्हीलचेयर मिलने के बाद उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर एवं जिलाप्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18